

बॅालीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
Image Source : Instagramविक्रांत ने अपने बेटे वरदान का पहला जन्मदिन बहुत ही खास तरीके से मनाया है, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने पोस्ट कर दी है।
Image Source : Instagramफोटो में विक्रांत मैसी ब्राउन कोट, व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में दिख रहे हैं। उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने गोल्डन-व्हाइट ड्रेस को कैरी किया है। वहीं बेटे को भी उन्होंने मैचिंग कपड़े पहनाए हैं।
Image Source : Instagramएक्टर की इस तस्वीर में तीनों ही ऊपर की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं। एक्टर की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और प्यार लूटा रहे हैं।
Image Source : Instagramविक्रांत की इस तस्वीर में वो अपने बेटे वरदान को गोद में लिए हसंते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने इन खास पलों को शेयर करते हुए एक प्यार सा कैप्शन भी लिखा है।
Image Source : Instagramएक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे प्यारे बेटे वरदान से सब हैलो बोलो।' उनकी इन तस्वीरों को देख फैंस वरदान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Image Source : Instagramविक्रांत और शीतल ठाकुर ने एक-दुसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 18 फरवरी 2022 में हिमाचली रीति रिवाजों के साथ शादी की। इस दौरान कपल के दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे।
Image Source : Instagramविक्रांत मैसी अपनी एक्टिंग का जलवा टीवी शो से लेकर फिल्मी दुनिया तक में दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने दम पर यह पहचान बनाई है। एक्टर टीवी शो 'बालिका वधु', 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'कुबूल है' में नजर आ चुके हैं।
Image Source : Instagramएक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'लूटेरा' फिल्म से की, जिसमें एक्टर सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में विक्रांत की कमाल की एक्टिंग देखने को मिली थी।
Image Source : InstagramNext : नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' का दिया रिव्यू, पोस्ट में बताई कई खूबियां