जब इस गंभीर समस्या से परेशान हो गए थे ऋतिक रोशन, उठाया था ये बड़ा कदम

जब इस गंभीर समस्या से परेशान हो गए थे ऋतिक रोशन, उठाया था ये बड़ा कदम

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' के नाम से भी जाना था है, जो आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

फिल्म कहो ना...प्यार है से डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरू की थी और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

52 की उम्र में भी सुपरफिट दिखने वाले ऋतिक रोशन अपनी लाइफ में कई परेशानियों से जूझ चुके हैं। क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, जब एक्टर हकलाने की समस्या से जूझ रहे थे?

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके बेटे ने हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

राकेश रोशन ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ऋतिक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था, क्योंकि उन्हें 'धन्यवाद, दुबई' कहना मुश्किल लगता था।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

राकेश ने बताया कि उनके बेटा हमेशा से ही बहुत बुद्धिमान था, लेकिन हकलाने की समस्या के कारण वह बहुत परेशान रहने लगा था। राकेश ने कहा, 'मुझे बुरा लगता था कि उसके पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता था, फिर भी वह हकलाने की वजह से हिचकिचाता था।'

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

वह 'डी' पर अटक जाता था और वह उस वाक्य को सीखने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लेता था। हालांकि, अब वह पिछले 10-12 सालों से बिल्कुल नहीं हकलाता हैं।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने शेयर किया था, 'मेरे पास कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी। मैं बहुत शर्मीला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता था। मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, डॉक्टरों ने कहा था कि तुम डांस नहीं कर सकते'।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

एक्टर यह सुन टूट गए थे और कहा, 'मैं महीनों तक जागता रहता और सोचता कि क्या मैं सच में एक्टर नहीं बन सकता... मैं विकलांग हूं, इसलिए यह बहुत दर्दनाक था।'

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अगली बार फिल्म 'कृष 4' में नजर आएंगे। फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 2026 में रिलीज हो सकता है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट को लेकर कोई घोषण नहीं की है।

Image Source : Instagram/@hrithikroshan

Next : 5 करोड़ की एलिमनी की अफवाहों पर भड़कीं माही विज, जय भानुशाली संग तलाक के बाद कही ये बात