

तब्बू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का डंका बजाया है और अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही भी लूटी है।
Image Source : instagram/@tabutifulआज तब्बू 54 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी अभिनेत्री सिंगल ही हैं। तब्बू तब सिर्फ 14 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत की।
Image Source : instagram/@tabutifulतब्बू ने अपने करियर में 80-90 के दशक के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं में अपना नाम दर्ज कराया।
Image Source : instagram/@tabutifulलेकिन, तब्बू ने अपने करियर में कभी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया, जिसके पीछे एक बड़ी और शॉकिंग वजह है।
Image Source : instagram/@tabutifulदरअसल, तब्बू अपनी बहन फराह नाज के साथ बॉलीवुड के खूंखार विलेन डैनी डेंग्जोंग्पा की पार्टी में गई थीं, जहां कई मशहूर एक्टर मौजूद थे।
Image Source : instagram/@tabutifulजैकी श्रॉफ भी डैनी की पार्टी में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने काफी शराब पी ली थी। नशे में जैकी, तब्बू को जबरन किस करने की कोशिश करने लगे। तभी डैनी ने उन्हें ऐसा करते देख लिया।
Image Source : instagram/@tabutifulडैनी, जैकी को खींचकर अपने साथ कमरे में ले गए, लेकिन तब्बू इस हादसे से बेहद डर गईं और रोने लगीं। वहीं फराह ने इस घटना को लेकर बवाल मचा दिया।
Image Source : instagram/@tabutifulतब्बू के साथ हुई बदतमीजी का उनकी बहन फराह ने जवाब देने का फैसला लिया और अगले दिन मीडिया में जैकी के इस शर्मनाक कदम की जमकर आलोचना की।
Image Source : instagram/@tabutifulइस घटना को लेकर खूब बवाल हुआ। बाद में फराह ने इसे गलतफहमी बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन तब्बू ने कभी भी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया।
Image Source : instagram/@tabutifulNext : रूप-रंग पर ताने झेलने वाली वो एक्ट्रेस, जिसने तीनों खान संग दीं सुपरहिट, पद्मश्री से हो चुकीं सम्मानित