विटामिन k की कमी से शरीर हो जाता है कमजोर, ये फूड्स करेंगे इसकी कमी पूरी

विटामिन k की कमी से शरीर हो जाता है कमजोर, ये फूड्स करेंगे इसकी कमी पूरी

Image Source : social

विटामिन K की कमी से कोई भी घाव जल्दी नहीं भरता। यहां तक की नाक और मसूड़ों से कई बार खून भी निकलने लगता है। ऐसे में इन कुछ फूड्स का सेवन कर आप विटामिन K की कमी को पूरी कर सकते हैं।

Image Source : social

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे गोबी, साग, ब्रोकली, बींस, बथुआ मेथी में पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है। विटामिन K की कमी पूरी करने के लिए आप अनार, पपीता, सेब का भी सेवन कर सकते हैं।

Image Source : social

डेरी प्रोडक्ट्स को भी अपनी डाइट में शामिल करें। दूध दही पनीर मक्खन जैसी चीजों में विटामिन K भरपूर मात्रा में पाई जाती है।

Image Source : social

अंडा और मछली हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ये शरीर को कई विटामिन और मिनरल देते हैं इनके सेवन से भी विटामिन K की कमी पूरी होती है।

Image Source : social

एवोकाडो को सुपरफूड की कैटेगरी में रखा जाता है। यह एक ऐसा फल है जिसमे विटामिन K और फोलेट का अच्छा सोर्स है।

Image Source : social

Next : दूध पीने का सही समय कौन सा है?