इन चीजों के सेवन से बढ़ती है आंखों की रोशनी

इन चीजों के सेवन से बढ़ती है आंखों की रोशनी

Image Source : social

आंखें कमजोर होने पर आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो उनकी रौशनी बढाए।

Image Source : social

आंखों की रौशनी बढ़ाने के लिए आंवला का जूस बेहद कारगर है। इससे आंखों में खुजली या पानी गिरने की समस्या दूर होती है।

Image Source : social

आंखों की रौशनी को तेज करने में किशमिश और अंजीर बेहद लाभकारी है। सुबह खाली पेट इन्हें खाएं, इससे आंखों की रौशनी तेजी से बढ़ेगी।

Image Source : social

रात में लगभग आठ बादाम भिगो लें। सुबह में इसे पीस लें और पानी में मिलाकर खा लें। इससे आपके आंखों को कॉफी फायदा मिलेगा।

Image Source : social

अपनी आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए आप अपनी डाइट में गाजर, पालक, ब्रोकली, शकरकंद और स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल शुरू करें

Image Source : social

सुबह-शाम 30 मिनट प्राणायाम करने से न केवल आपकी फिटनेस बेहतर होगी बल्कि आपकी आंखों की रौशनी भी बढ़ेगी।

Image Source : social

Next : घर में लगे पौधों को मुरझाने से ऐसे बचाएं, हरा भरा हो जाएगा गार्डन