अलसी का बीज खाने से सेहत होगी दुरुस्त, मिलेंगे कई फायदे

अलसी का बीज खाने से सेहत होगी दुरुस्त, मिलेंगे कई फायदे

Image Source : social

अलसी के बीज खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं उतने ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।

Image Source : social

अलसी के बीज में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व आपको सेहतमंद रखने में मदद करते हैं।

Image Source : social

इसके सेवन से आपके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है।

Image Source : social

अगर आपका वजन बहुत ज़्यादा है तो इसे अपनी डाइट में शामिल करे। इसके सेवन से आपका वजन आसानी से कम होगा।

Image Source : social

अगर सर्दियों में आपकी हड्डियां कपकपाने लगती हैं तो इस मौसम में अलसी का सेवन करने से जोड़ों का दर्द भू छू मंतर हो जायेगा।

Image Source : social

इसके सेवन से आपके कमजोर बालों में जान आ जाती है और वे झड़ते नहीं हैं।

Image Source : social

Next : सर्दियों की इन सब्जियों से बनाएं दूरी! बढ़ा सकती है High Uric Acid की समस्या