शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर कुछ गंभीर लक्षण नजर आने लगते हैं। जानिए जानते हैं इन्हें किस तरह पहचानें?
Image Source : social जब किडनी यूरिक एसिड को फ़िल्टर नहीं कर पाती है तो इस वजह से शरीर में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा होने लगते हैं जिससे शरीर में कई समस्याएं होती है.
Image Source : social शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से कुछ गंभीर लक्षण नजर आने लगते हैं। जानिए जानते हैं इन्हें किस तरह पहचानें?
Image Source : social यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे प्यूरीन युक्त फूड्स का सेवन करने के आलावा शराब का ज़्यादा सेवन और जेनेटिक डिसोर्डर्स भी है।
Image Source : social यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण जॉइंट्स में सबसे ज़्यादा दीखते हैं। जोड़ों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जमने से सूजन और दर्द होता है।
Image Source : social यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन ठीक से फिल्टर नहीं होता है। जिस कारण बार बारे पेशाब आने की समस्या होती है।
Image Source : social पेशाब के रंग में बदलाव और यूरिन पास करते समय जलन महसूस होना भी यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षणों में से एक है।
Image Source : social यूरिक एसिड के बढ़ने पर जी मिचलाने की दिक्कत भी होती है।
Image Source : social Next : पैरों में दर्द किस विटामिन की कमी से होता है?