सुबह खाली पेट संतरा खाने के नुकसान

सुबह खाली पेट संतरा खाने के नुकसान

Image Source : social

संतरा एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन सी, फाइबर और कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। लेकिन, कुछ स्थितियों में इसे खाना नुकसानदेह हो सकता है।

Image Source : social

जैसे संतरा अगर आप खाली पेट खा लें तो ये दिनभर आपको गैस की समस्या दे सकता है।

Image Source : social

खासकर जिन लोगों को विटामिन सी से एलर्जी होती है उन्हें सुबह-सुबह संतरा खाने से गैस बन सकती है।

Image Source : social

दरअसल, संतरा एसिडिक गुण वाला फल है जो कि पेट में एसिडिक जूस को बढ़ा सकता है।

Image Source : social

इससे पेट की परत को नुकसान हो सकता है जिससे एसिडिटी की समस्या लंबे समय तक रह सकती है।

Image Source : social

इतना ही नहीं सुबह खाली पेट संतरा खाने से पाचन क्रिया को नुकसान हो सकता है और आपको GERD की समस्या हो सकती है।

Image Source : social

दिन की शुरुआत खट्टे फलों के साथ करने से एसिड रिफ्लक्स हो सकता है और सीने में जलन हो सकती है।

Image Source : social

साथ ही ये पाचन एसिड के साथ रिएक्ट कर सकते हैं और हाइपर एसिडिटी का कारण बन सकते हैं और अल्सर की समस्या पैदा कर सकते हैं।

Image Source : social

तो, इन तमाम कारणों से आपको सुबह खाली पेट संतरा नहीं खाना चाहिए।

Image Source : social

Next : हाई यूरिक एसिड में जहर हैं ये 5 चीजें