क्या रात में करेले की सब्जी खानी चाहिए?

क्या रात में करेले की सब्जी खानी चाहिए?

Image Source : UNSPLASH

करेली की सबजी सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है लेकिन क्या इसे रात में भी खाना चाहिए चलिए जानते हैं?

Image Source : UNSPLASH

करेले की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में रात में करेले को खाने से शरीर का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ सकता है।

Image Source : UNSPLASH

रात के समय पाचन प्रकिया धीमी हो जाती है ऐसे में रात के समय फाइबर से भरपूर करेला खाने से गैस या ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Image Source : FREEPIK

करेला ब्लड शुगर कम करता है, इसलिए रात में खाने से खासकर डायबिटीज रोगियों का शुगर लेवल खतरनाक हद तक कम हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

ऐसा माना जाता है कि करेले की कड़वाहट नींद को प्रभावित कर सकती है, जिससे नींद का पैटर्न बिगड़ सकता है।

Image Source : FREEPIK

करेले को दिन के समय, खासकर दोपहर के भोजन के साथ खाना सबसे अच्छा होता है, जब पाचन शक्ति मजबूत होती है।

Image Source : UNSPLASH

तो करेले के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, लेकिन इसकी ठंडी तासीर के कारण आप इसे रात में न खाएं

Image Source : UNSPLASH

Next : लोहे की कड़ाही में किन चीजों को नहीं पकाना चाहिए?