गुणों का खान है जैतून का तेल, खाने पकाने में करें इस्तेमाल और देखें इसके ज़बरदस्त फायदे

गुणों का खान है जैतून का तेल, खाने पकाने में करें इस्तेमाल और देखें इसके ज़बरदस्त फायदे

Image Source : social

ऑलिव ऑयल आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर आप इसका इस्तेमल खाना बनाने में करेंगे तो इससे आपकी सेहत को ज़बरदस्त फायदे मिलेंगे।

Image Source : Lexica art

ऑलिव ऑयल यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में कारगर है। इसमें मौजूद विटामिन के, आयरन, ओमेगा 3, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट यूरिक एसिड को कम करते हैं।

Image Source : lexica art

ऑलिव ऑयल कब्ज की समस्या को दूर करता है। इस तेल का नियमित रूप से सेवन करना पेट के लिए लाभकारी माना जाता है।

Image Source : social

अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो ऑलिव ऑयल से बने फूड्स का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल टाइप- 2 डायबिटीज वाले मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है।

Image Source : social

ऑलिव ऑयल आंखों की थकान को दूर करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप आंखों के आसपास जैतून के तेल से हल्की-हल्की मालिश करें। इससे आंखों की थकान मिट जाती है।

Image Source : lexica art

जैतून के तेल के रेगुलर इस्तेमाल से आपको बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल नहीं बढ़ेगा जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों की सम्भावना कम हो जाएगी।

Image Source : social

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ऑलिव ऑयल में खाना बनाएं। इसमें फैट नहीं होता है।

Image Source : social

ऑलिव ऑयल के डेली इस्तेमाल से आपको जोड़ों में दर्द और सूजन नहीं होगा।

Image Source : social

Next : संजीवनी बूटी क्या है? जानें रामायण में चर्चित इस जड़ी बूटी के फायदे