

कुष्ठ रोग शरीर में धीरे धीरे बढ़ता है और लक्षण भी तभी दिखते हैं
Image Source : Freepikये बीमारी आमतौर पर त्वचा और नसों को प्रभावित करती है
Image Source : Socialत्वचा पर लाल रंग के चकत्ते होना, लेकिन खुजली नहीं होना लक्षण है
Image Source : Socialसंक्रमित नसों वाला एरिया सुन्न होना और मांसपेशियां कमजोर होना
Image Source : Socialट्यूबरकुलॉइड कुष्ठ रोग में बैक्टीरिया नसों को नुकसान होता है और दाने होते हैं
Image Source : Socialलेप्रोमेटस कुष्ठ रोग में अलग अलग आकार के छब्बे त्वचा पर दिखते हैं
Image Source : Socialइसमें मसल्स कमजोर होने लगती हैं और प्रभावित जगह सुन्न होने लगती है
Image Source : Socialसीमावर्ती कुष्ठ रोग में ट्यूबरकुलॉइड और लेप्रोमेटस के जैसे लक्षण दिखाई देते हैं
Image Source : Socialगंभीर लक्षण में अंधापन, नाक से खून आना, किडनी खराब होना और पैरों में घाव हो सकते हैं
Image Source : FreepikNext : किडनी स्टोन होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?