खून की कमी होने पर क्या खाना चाहिए?

खून की कमी होने पर क्या खाना चाहिए?

Image Source : social

अगर आपके शरीर में भी खून की कमी हो गई तो आप इन चीज़ों का सेवन करें इससे आपका हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ने लगेगा।

Image Source : social

पालक में आयरन के साथ कैल्शियम, विटामिन ए, बी, सी, ई और फाइबर भी पाए जाते हैं। इसलिए खून की कमी होने पर आप इसका सेवन रोज करें।

Image Source : social

शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में सेब और खजूर का को ऐड करें। एनीमिया की समस्या से निजात दिलाने में सेबी और खजूर बेहद फायदेमंद है।

Image Source : social

खून की कमी को दूर करने में चुकंदर लाभदायक है। इसमें आयरन काफी पाया जाता है इसलिए डॉक्टर भी एनीमिया के मरीजों को चुकंदर खाने की सलाह देते हैं।

Image Source : social

हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने में लहसुन बेहद फायदेमंद है। आप लहसुन की चटनी, लहसुन का अचार खाएं।

Image Source : social

अखरोट और पिस्ता एनीमिया के लिए बहुत ही अच्छे ड्राई फ्रूट है, जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में आयरन मिलता है।

Image Source : social

Next : कैसे करें मीठे और रसीले खरबूजे की पहचान?