

जियोर्जिया मेलोनी इटली में प्रधानमंत्री के पद को संभालने वाली पहली महिला हैं।
Image Source : APवे पिछले साल 22 अक्टूबर 2022 से इटली प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं।
Image Source : APजियोर्जिया मेलोनी इटली की 'Brothers of Italy' पार्टी की नेता हैं।
Image Source : AP2006 के इटली के आम चुनाव में, वह नेशनल एलायंस के सदस्य के रूप में चैंबर ऑफ डेप्युटी के लिए चुनी गईं
Image Source : APदिसंबर 2012 में, मेलोनी, ला रसा और क्रोसेटो ने एक नए राजनीतिक आंदोलन, ब्रदर्स ऑफ़ इटली (FdI) की स्थापना की। जिसका नाम इटली के राष्ट्रगान के शब्दों से आया है।
Image Source : APजी-20 बैठक के बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 2 मार्च से भारत की दो दिवयीय यात्रा पर हैं।
Image Source : PTIइटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं।
Image Source : PTIमेलोनी की इस बात को सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराने लगे।
Image Source : PTIबता दें वे किसी खूबसूरत एक्ट्रेस से कम नहीं है।
Image Source : APNext : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, सेट हो जानी है लाइफ