

कथावाचक जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था।
Image Source : Facebookजया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है।
Image Source : Twitterइनकी शुरूआती पढ़ाई श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है।
Image Source : twitterइन्होंने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई भी की है।
Image Source : twitterउन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमद भागवत कथा को याद कर लिया था।
Image Source : Twitterजया किशोरी कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें भजन-गाना उनके दादा-दादी ने सिखाया है।
Image Source : FacebookNext : बिना JEE के भी 12वीं के छात्र ले सकते हैं IIT में एडमिशन