रिज्यूमे में लिखें बस ये कुछ बातें, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

रिज्यूमे में लिखें बस ये कुछ बातें, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

Image Source : Freepik

जब आप नौकरी के लिए किसी कंपनी में आवेदन करते हैं तो उम्मीद करते हैं कि नौकरी आपको जरूर मिले। इसके लिए आप वहां अपना रिज्यूमे भेजते हैं।

Image Source : Freepik

रिज्यूमे भेजते समय आप ये जरूर सोचते होंगे की इंटरव्यू लेने वाला शख्स आपका रिज्यूमे देखते ही प्रभावित हो जाए।

Image Source : Freepik

ये तो आपको भी पता होगा कि इंटरव्यूर को आप पर्सनली नहीं जानते ऐसे में उस पर आपका रिज्यूमे ही प्रभाव डालता है।

Image Source : Freepik

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसे आपने रिज्यूमे में डाल लेंगे तो आपको नौकरी तुरंत मिल जाएगी।

Image Source : Freepik

आइए जानते है ये बातें...

Image Source : Freepik

सबसे पहले तो आपकी सीवी या रिज्यूमें में एक्यूरेसी होनी चाहिए यानी आप जो अपने रिज्यूमे में लिख रहे हैं वे सभी बाते सच हों। ये इंटरव्यूर पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। कभी भी रिज्यूमे में अपनी क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं लिखना चाहिए।

Image Source : Freepik

दूसरा है कि सीवी या रिज्यूमे में अथेंटिसिटी हो, इसका मतलब है कि आप अपने रिज्यूमे के जरिए सामने वाले व्यक्ति को एहसास करा रहे हैं वो आप पर भरोसा कर सकता है। इंटरव्यूर आपके के बारे में ये जानना चाह रहा है कि ये व्यक्ति कैसा है, इसके साथ काम करना कैसा रहेगा?

Image Source : Freepik

तीसरी बात कि आपके रिज्यूमे में वही बात डालें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हो या उससे जुड़ा हो। अगर आप उस फील्ड से जुड़े नहीं है तो ऐसी बातें न ही डालें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके समय की बर्बादी ही होगी।

Image Source : Freepik

आखिरी बात की रिज्यूमे में अक्सर उम्मीदवार हॉबी में कुछ भी डाल देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए। आप अपने रिज्यूमे में वही हॉबी लिखें जिसमें आपको दिलचस्पी हो। अगर आप गलत हॉबी लिखते हैं तो आपकी एक गलत इमेज बन जाएगी।

Image Source : Freepik

Next : एक IAS ऑफिसर का क्या होता है काम, जानें कितनी होती है पावर