ये हैं सबसे कम उम्र में यूपी के सीएम बनने वाले नेता, देखिए योगी आदित्यनाथ किस नंबर पर हैं?

ये हैं सबसे कम उम्र में यूपी के सीएम बनने वाले नेता, देखिए योगी आदित्यनाथ किस नंबर पर हैं?

Image Source : INDIA TV

यूपी की राजनीतिक सत्ता में अब तक 21 नेता मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो चुके हैं।

Image Source : File

यूपी में सबसे कम उम्र में सीएम बनने का रिकॉर्ड अखिलेश यादव के नाम पर दर्ज है।

Image Source : Twitter

साल 2012 में जब अखिलेश सीएम बने थे, तब उनकी उम्र महज 38 साल थी। अखिलेश यादव के नाम एक और रिकार्ड दर्ज है सबसे कम उम्र में सपा चीफ बनने का।

Image Source : PTI

अब नंबर आता है मायावती का , ये चार बार यूपी की मुख्यमंत्री बन चुकीं हैं।

Image Source : PTI

बता दें कि मायावती सबसे पहले साल 1995 में यूपी की सीएम बनी थीं। तब इनकी आयु मात्र 39 साल थी। वहीं, सबसे कम उम्र में मायावती बीएसपी चीफ भी बनी।

Image Source : File

इसका बाद हैं वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ, जो यूपी के 21वें मुख्यमंत्री हैं। ये साल 2017 में राज्य की सत्ता पर काबिज हुए।

Image Source : PTI

जब योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने तो उनकी उम्र करीब 45 साल थी।

Image Source : PTI

वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के सीएम रह चुके हैं। राजनाथ साल 2000 में यूपी के बने थे। तब इनकी आयु 49 साल थी।

Image Source : Twitter

अंत में नंबर आता है देश के प्रधानमंत्री रह चुके वीपी सिंह का। वीपी सिंह मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए जाने जाते हैं। जब वीपी सिंह साल 1980 में यूपी के सीएम बने थे, तब उनकी आयु 49 साल थी।

Image Source : Social Media

Next : ये हैं देश 10 सबसे अमीर मुख्यमंत्री, एक की तो संपत्ति है 502 करोड़