बस 1 चम्मच कपूर, स्किन और बालों के लिए है कारगर

बस 1 चम्मच कपूर, स्किन और बालों के लिए है कारगर

Image Source : social

स्किन और बालों के लिए कपूर का इस्तेमाल कई प्रकार से कारगर है।

Image Source : social

कपूर एंटीबैक्टीरियल है जो कि स्किन में बैक्टीरिया को मारता है और कई समस्याओं को कम करता है।

Image Source : social

अगर किसी को दाद की समस्या है तो बस 1 चम्मच कपूर में नारियल तेल मिलाएं और स्किन पर लगाएं।

Image Source : social

अगर आपकी पीठ में एक्ने की समस्या है तब भी आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

सिर में अगर डैंड्रफ की समस्या है तब भी बस 1 चम्मच कपूर को लौंग के तेल में मिलाकर लगाना फायदेमंद है।

Image Source : social

कपूर का इस्तेमाल बालों की स्कैल्प में खुजली को कम करने में मदद करता है।

Image Source : social

जिनके चेहरे पर एक्ने है वो पुदीने के पत्ते में कपूर मिलाकर लगा सकते हैं।

Image Source : social

अगर किसी को बार-बार स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या हो रही है तब भी आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

अंत में रोजाना 1 चम्मच कपूर के पाउडर को पानी में उबालकर पैरों को धोने से, पैरों में होने वाले इंफेक्शन से बचाव होता है।

Image Source : social

Next : बालों की इन समस्याओं का हल है अंडा