हरा धनिया फ्रिज में रखने का सही तरीका ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है।
Image Source : social लोग इसे फ्रिज के सब्जी वाले कॉर्नर में खुले में रख देते हैं और ठंड से ये पत्तियां जल्दी खराब हो जाती हैं।
Image Source : social कुछ लोग तो पन्नियों में रखकर इसे फ्रिज में रख देते हैं।
Image Source : social ऐसे में याद रखें कि कभी भी धनिया पत्ते को सीधे फ्रिज में रखने की जगह कुछ देर खुली हवा में रखें।
Image Source : social इसके बाद इसे किए पेपर में लपेटकर या कि पेपरबैग में डालकर रखें।
Image Source : social कुछ नहीं तो एक रुमाल में या कपड़े में धनिया पत्ती डालकर रख दें।
Image Source : social धनिया की पत्तियों को कभी भी फ्रिज के डोर कॉर्नर या बाहर की तरफ न रखें।
Image Source : social इसे हमेशा वेजिटेबल या फ्रूट कॉर्नर में अंदर की तरफ रखें ताकि ये ठंड से बचे।
Image Source : social तो, अब जब भी फ्रिज में धनिया पत्तियों को स्टोर करें तो इन बातों का ख्याल रखें।
Image Source : social Next : इस ट्रिक से पता करें नारियल में पानी कम है या ज्यादा?