क्या इन दिनों आपकी भी स्किन फट रही है? सोने से पहले करें ये काम

क्या इन दिनों आपकी भी स्किन फट रही है? सोने से पहले करें ये काम

Image Source : social

अगर आपकी भी स्किन ड्राई होकर फट रही है तो ये इस मौसम का असर है जिसमें हवा शरीर की नमी को छीन रही है।

Image Source : social

ऐसे में आप ड्राई स्किन की समस्या के लिए रात में सोने से पहले एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

इसके अलावा रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर नारियल तेल लगाएं।

Image Source : social

इतना ही नहीं आप स्किन पर गुलाब जल लगा सकते हैं जो कि त्वचा में नमी को लॉक करता है।

Image Source : social

इतना ही नहीं आप रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर सरसों तेल लगाएं। ये स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा।

Image Source : social

ड्राई स्किन की समस्या में घी लगाना भी फायदेमंद है।

Image Source : causes

अगर आपके पास बादाम का तेल है तो विटामिन ई से भरपूर ये तेल भी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।

Image Source : social

इतना ही नहीं आप अपनी स्किन पर कोई लोशन भी लगा सकते हैं जो कि ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।

Image Source : social

अंत में आप अपनी स्किन पर दही भी लगा सकते हैं जोकि स्किन में नमी जोड़ने का काम करता है।

Image Source : social

Next : महाशिवरात्रि के व्रत में कुट्टू या सिंघाड़े का आटा, क्या खाना चाहिए?