बड़े काम के हैं अंडे के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

बड़े काम के हैं अंडे के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

Image Source : social

अंडा हमारे लिए कितना फायदेमंद है ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आप उनके छिलके से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

Image Source : social

अगर बर्तन बहुत ज़्यादा जल गए हैं तो अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में रख दें। अब उसमे थोड़ा गर्म पानी और सोप भी मिला लें। कुछ ही देर में बर्तनों की गंदगी अपने आप हट जाएगी।

Image Source : social

घर से कीड़े-मकोड़े को भगाने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करें। जहाँ कीड़ें आते हैं वहां पर अंडे के छिलकों को रखें।

Image Source : social

अंडे के छिलके खाद का काम भी करते हैं। पौधों की मिट्टी में अंडे के छिलके डालने से मिट्टी को पोषक तत्व मिलता है।

Image Source : social

अपनी स्किन को स्क्रब करने के लिए भी अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाते हैं और स्किन एक्सफोलिएट होती है।

Image Source : social

Next : 1 दिन में कितना खाना चाहिए नमक, चीनी और तेल?