बालों में लगाएं ये कांटेदार पत्ता, जानें इसके 9 बड़े फायदे

बालों में लगाएं ये कांटेदार पत्ता, जानें इसके 9 बड़े फायदे

Image Source : social

अगर आप ड्राई स्कैल्प की समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको बालों में एलोवेरा लगाना चाहिए।

Image Source : social

अगर आपकी स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है तब आप आपको एंटी बैक्टीरियल गुणों वाले एलोवेरा को लगाना चाहिए।

Image Source : social

एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेट करता है इसलिए रूखे और बेजान बाल वाले लोग इसे जरूर लगाएं।

Image Source : social

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो भी आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।

Image Source : social

एलोवेरा जेल को आप हेयर क्लींनजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्कैल्प की सफाई करता है।

Image Source : social

एलोवेरा जेल लगाना बालों में फंगल इंफेक्शन को रोकता है। आप इसे तेल में मिलाकर लगाएं।

Image Source : social

अगर आप अपने बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल अंडे में मिलाकर लगाएं।

Image Source : social

अगर आपके बालों में दाने हैं या स्कैल्प एक्ने है तब भी आप इसे अपने बालों में लगा सकते हैं।

Image Source : social

अंत में सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बालों को बचाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

Next : स्ट्रेस बस्टर हैं ये हर्बल चाय, पीते ही मूड होगा फ्रेश