खूब झड़ते हैं बाल, इस समस्या का काल साबित होगी ये जुड़ी बूटी

खूब झड़ते हैं बाल, इस समस्या का काल साबित होगी ये जुड़ी बूटी

Image Source : Homemade Happiness With Manisha/YT

औषधीय गुणों से भरपूर आंवला हेयर फॉल प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

सबसे पहले आंवले को पीसकर इसका रस निकाल लीजिए।

Image Source : FREEPIK

एक कटोरी में 2 स्पून आंवले के रस और 2 स्पून नारियल के तेल को मिक्स कर लीजिए।

Image Source : FREEPIK

इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर और अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लीजिए।

Image Source : FREEPIK

बेहतर परिणाम के लिए मसाज करें और इस मिश्रण को लगभग 2-4 घंटे तक लगाकर रखें।

Image Source : PEXELS

मिश्रण को लगाने के कुछ घंटों के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं।

Image Source : PEXELS

इस मिक्सचर में मौजूद तत्व बाल झड़ने की समस्या पर लगाम लगाने में मदद कर सकते हैं।

Image Source : FREEPIK

हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस उपाय को आजमाया जा सकता है।

Image Source : FREEPIK

कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

Image Source : PEXELS

Next : चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से क्या होता है?