

सर्दियों में ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल लोग ज़्यादा करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उसे वॉश करने का सही तरीका क्या है?
Image Source : unsplashऊनी कपड़ों को गर्म नहीं हमेशा ठंडे पानी में धोना चाहिए। गर्म पानी में ऊनी कपड़ों को धोने से रेशे सिकुड़ने लगते हैं जिससे कपड़े खराब हो जाते हैं
Image Source : freepikऊनी कपड़ों को साधारण डिटर्जेंट की बजाय माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट से धोना चाहिए। साधारण डिटर्जेंट में हार्ड केमिकल होते हैं, जो कपड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं
Image Source : unsplashऊनी कपड़ों को धोते समय उन्हें हमेशा हल्के हाथ से दबाकर धोएं। क्योंकि उन्हें रगड़कर धोने से ऊन के रेशे खराब हो सकते हैं
Image Source : unsplashअगर आप ऊनी कपड़ों मशीन में धोना चाहते हैं तो जेंटल मोड चुनें। क्योंकि यह कपड़ों को धीरे से धोता है, जिससे रेशे खराब नहीं होते
Image Source : unsplashऊनी कपड़ों को धोने के बाद उसे तेज धूप में फैलाने से बचें। दरअसल, तेज़ धूप कपड़ों के रंग को उड़ा सकती है और कपड़े को खराब कर सकती है
Image Source : unsplashजब ऊनी कपड़े धुल जाएं तब धुलने के बाद उसे निचोड़कर नहीं, बस हल्के हाथ से पानी निकालें।
Image Source : unsplashऊनी कपड़ों को सूखाने के लिए छाँव में समतल सतह पर फैलाएं ताकि उनकी बनावट बनी रहे।
Image Source : unsplashNext : कुकर में 2 मिनट में बिना टूटे उबालें अंडा, बस फॉलो करें ये ट्रिक