क्या आप जानते हैं कि अंडे में पाए जाने वाले तत्व आपकी हेयर हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं?
Image Source : Pexelsहेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का वाइट पार्ट निकाल लीजिए।
Image Source : Pexelsअब आपको इसी कटोरी में दो स्पून दही निकालना है और फिर दोनों चीजों को मिक्स कर लेना है।
Image Source : Freepikइस केमिकल फ्री हेयर मास्क को अपने बालों में ब्रश की मदद से अप्लाई कर लीजिए।
Image Source : Freepikबेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 30 मिनट तक इसे अपने बालों पर लगाए रखें।
Image Source : Freepikहेयर वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।
Image Source : Pexelsबिना हेयर कंडीशनर अप्लाई किए आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की बन जाएंगे।
Image Source : Freepikरूखे, फ्रिजी और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : Pexelsअंडा और दही, दोनों का कॉम्बिनेशन आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
Image Source : FreepikNext : बालों में अंडा लगाने से मिलते हैं कौन से फायदे?