ठंडाई के लिए 1 लीटर पानी और 1 कप चीनी लेकर घोल बनाकर तैयार कर लें
Image Source : India Tv ठंडाई बनाने के लिए आधा चम्मच सौंफ और आधा चम्मच खसखस ले लें
Image Source : India Tv इसके लिए 1स्पून खरबूजे के बीज और 1 चम्मच साबुत काली मिर्च चाहिए
Image Source : India Tv आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर और 1 चौथाई कप गुलाबजल के पत्तियां
Image Source : India Tv भांग की ठंडाई बनाने के लिए 10-15 भांग की गोलियां भी बाजार से खरीद लें
Image Source : India Tv ठंडाई में 1-2 कप दूध और थोड़े बादाम भी डालने के लिए चाहिए
Image Source : India TV अब सारी चीजों को दो घंटे के लिए भिगोएं और पीसकर पेस्ट बना लें
Image Source : India Tv पेस्ट को सूती मलमल के कपड़े में बांधकर छान लें और चीनी-दूध वाले घोल में मिला लें
Image Source : India Tv ठंडाई को फ्रिज में रख दें और ऊपर से इलाइची, कटे बादाम डालकर ठंडा सर्व करें
Image Source : India Tv Next : हील्स पहनने के बाद ऐंठन से बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स