

नाक का कालापन यानी ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए इन बेहतरीन घरेलू नुस्खों को आज़माए।
Image Source : UNSPLASHनाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ओट्स को पीसकर दही में मिलाएं और नाक पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे ब्लैकहेड्स कम होते हैं और पोर्स साफ होते हैं।
Image Source : UNSPLASHब्लैकहेड्स को हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक बेहतरीन विकल्प है। बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं।
Image Source : UNSPLASHशहद, नींबू और चीनी का पेस्ट बनाकर नाक पर हल्के हाथ से रगड़ें और 10 मिनट बाद पानी से धोएं। इससे नाक पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स हैट जाएंगे।
Image Source : unsplashइन घरेलू नुस्खों के अलावा अपनी स्किन की साफ़ सफाई का भी ध्यान रखें। हफ्ते में 2 से 3 बार स्किन को क्लेंज किया जाए तो नाक पर जमे ब्लैकहेड्स हटते हैं।
Image Source : unsplashनाक पर जमे ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सैलिसिलिक एसिड या रेटिनोइड्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ये नका पर जमी गंदगी को हटाता है।
Image Source : unsplashनाक पर जमे ब्लैकहेड्स को तुरंत हटाने के लिए पोर्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नाक पर जमी गंदगी को निकालने में मदद करती हैं।
Image Source : freepikNext : ठंड में शरीर को गर्म कैसे रखें?