

कई बार पौधों की देखभाल के बावजूद उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और जड़ें सूखने लगती हैं, जिसका एक मुख्य कारण पौधों में लगने वाले कीड़े हैं तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप अपने पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं-
Image Source : socialअगर कीड़े पत्तियों से चिपके हुए हैं तो एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और धीरे-घीरे पानी छिड़कें। उन्हें तब तक धोएं जब तक वे धुल न जाएं। इसको हफ्ते में एक या दो बार करें।
Image Source : socialनीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा पानी हर हफ्ते पौधों में डाल सकते हैं। इसके लिए आप नीम के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे कर सकते हैं।
Image Source : socialपेड़ पौधों के लिए नमक का स्प्रे सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका है। पानी में नमक मिलाकर पौधों पर इसका स्प्रे करें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे
Image Source : socialयदि आपके पौधे में कीड़े लग रहे हैं, तो उनमें दालचीनी का पाउडर छिड़कें। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज़ होती हैं जोपौधों को कीड़ों से बचाते हैं।
Image Source : socialNext : क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं?