आलू उबालने से कुकर में पड़ गया है दाग तो साफ करने के लिए आज़माएं ये उपाय

आलू उबालने से कुकर में पड़ गया है दाग तो साफ करने के लिए आज़माएं ये उपाय

Image Source : YOUTUBE- @AapkiSaheliHINDI

आलू को कुकर या किसी बर्तन में उबालने के बाद उसमें सफेद या काले दाग पड़ जाते हैं इससे उसकी रंगत बदल जाती है और वो बहुत ही खराब दिखते हैं।

Image Source : UNSPLASH

कुकर में से इन ज़िद्दी धब्बों को हटाने के लिए लोग डिश वॉशर से खूब सफाई करते हैं लेकिन पानी का दाग जल्दी छूटता नहीं है।

Image Source : UNSPLASH

अगर आप भी कुकर में लगे पानी के इन दाग को नहीं छुड़ा पा रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे साफ करें?

Image Source : UNSPLASH

आलू को अच्छे से धोकर पानी में डालें और साथ में नमक डाल दें। इससे केमिकल रिएक्शन रुकता है और बर्तन में कालापन नहीं आता।

Image Source : UNSPLASH

आलू डालने के बाद कुकर में नमक और नींबू के छिलके का कुछ टुकड़ा डाल दें। नींबू और नमक डालने से कुकर अंदर से काला नहीं होगा।

Image Source : UNSPLASH

अगर कुकर में दाग लग गया है तो उसे छुड़ाने के लिए आधा आलू लें, उस पर नमक छिड़कें। इसे दाग वाले हिस्से पर रगड़ें। आलू का स्टार्च और नमक मिलकर गंदगी हटाते हैं।

Image Source : UNSPLASH

ये टिप्स और ट्रिक्स आप स्टील के बर्तन, एल्यूमीनियम बर्तन में भी किसी चीज को उबालते समय आजमा सकते हैं।

Image Source : UNSPLASH

Next : 1 दिन में कितनी मात्रा में तिल खाने चाहिए?