बालों में सरसों तेल लगाने के फायदे

बालों में सरसों तेल लगाने के फायदे

Image Source : social

सरसों के तेल से बालों की नियमित मालिश करना बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।

Image Source : social

ये तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

Image Source : social

इससे बालों का झड़ना कम होता है और इसकी मजबूती बढ़ती है।

Image Source : social

ये एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है जो स्कैल्प में सूजन को कम करता है।

Image Source : social

डैंड्रफ में भी आप सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

इसके अलावा ये तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि बालों में स्कैल्प इंफेक्शन को कम करता है।

Image Source : social

इस तेल की प्रकृति मोटी है जो कि बालों को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मददगार है।

Image Source : social

तो, हफ्ते में तीन दिन सरसों के तेल को हल्का गर्म करें और इससे अपने स्कैल्प की मालिश करें।

Image Source : social

ये करना बालों के लिए ही नहीं नींद को बढ़ावा देने में भी मददगार है।

Image Source : social

Next : चिपचिपे बालों के लिए ये हैक्स हैं बेस्ट, बिना वॉश किए ही मिलेंगे बाउंसी हेयर