जब बाल ऑइली और चिपचिपे नजर आने लगते हैं, तो उसे वॉश करना चाहिए। लेकिन कई बार समय लोगों के पास समय नहीं होता है ऐसी सिचुएशन में आप ये हैक्स ट्राई करें।
Image Source : social अगर आपके बाल बहती ज़्यादा ऑइली है तो रोज हेयर वॉश से बचने के लिए आप बेबी पाउडर और ड्राई शैंपू जैसे हैक्स अपना सकते ह
Image Source : social ऑयली बालों पर बेबी पाउडर छिडकें और उंगलियों की टिप से कुछ देर रगड़ें। ऐसा करने से बालों से ऑयल कम हो जाता है।
Image Source : social बालों को ब्लो ड्राई करने से बालों को तुरंत वॉल्यूम मिलता है और बालों का तेल भी कम हो जाता है।
Image Source : social जिस दिन आपके बाल चिपचिपे लगते हैं उस दिन स्कार्फ की मदद से बालों को कवर करें। बालों को मिडिल पार्टिंग कर स्कार्फ बांधकर बालों को स्टाइल कर सकते हैं।
Image Source : social बालों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए ब्लाटिंग पेपर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Image Source : social Next : बड़े काम के हैं अंडे के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल