

नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का फंक्शन ज़ोरो शोरों से चल रहा है। इस फंक्शन में सभी अंबानी परिवार के ड्रेसेस के चर्चे हो रहे हैं।
Image Source : socialसोमवार 8 जुलाई को अनंत राधिका का हल्दी समारोह था। इस फंक्शन में अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने ड्रेसिंग से खूब सुर्खियां बटोरी।
Image Source : socialइस हल्दी फंक्शन में नीता अंबानी के लुक पर हर किसी का ध्यान गया। उनका एथनिक और ट्रेडिशनल लुक सबसे दिलकश और लाजवाब था।
Image Source : socialअनंत राधिका के हल्दी फंक्शन के लिए नीता अंबानी, गोल्डन कलर की हैदराबादी ड्रेस पहनें दिखीं। इस ड्रेस में नीता बेहद आकर्षक लग रही थीं।
Image Source : instagramनीता के लिए यह ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस के बारे में जानकारी दी।
Image Source : socialइस हैदराबादी ड्रेस को खूबसूरत बनाने के लिए गोल्ड और सिल्वर वर्क का काम किया गया था। साथ ही एंटिक ज़री और ज़रदोसी के बारीक एम्ब्रॉयडरी से इसे संवारा गया था।
Image Source : instagramNext : किशमिश में कौन सा विटामिन सबसे ज्यादा होता है?