कपड़ें पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग हो जाएंगे साफ, बस आज़माएं ये नुस्खें

कपड़ें पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग हो जाएंगे साफ, बस आज़माएं ये नुस्खें

Image Source : social

जिस कपड़े में चाय या कॉफी का दाग लग गया है तो उसे पानी में भिगोएं। एक बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर उसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

Image Source : social

जिस कपड़े पर जिद्दी दाग लगे हैं सफेद सिरका डालकर 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। उस पर नींबू का रस डालकर रगड़े और फिर 10 मिनट तक छोड़ दें ऐसा करने 

Image Source : social

कपड़ों के जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए दाग वाली जगह पर 1 चम्मच नमक छिड़कें। अब नींबू को आधा काटकर इसे दाग पर रब करें। कपड़े को साफ पानी से धोएं।

Image Source : social

बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नेल पेंट रिमूवर का घोल बनाएं। अब इस घोल को कपड़ों पर डाल दें। कुछ देर बाद पानी से वॉश कर लें।

Image Source : social

कपड़ों के जिद्दी दाग को मिटाने में टूथपेस्ट का कोई मुकाबला नहीं है। टूथपेस्ट को 5 मिनट तक दाग वाले स्थान पर लगाकर रखें। इसके बाद इसे ब्रश की मदद से साफ करें।

Image Source : social

नींबू के रस में क्लीनिंग एजेंट होता है, जो जिद्दी दाग को हटा सकता है। अगर आपके कपड़ों पर सब्जी या किसी अन्य तरह का दाग लग गया है तो उसपर नींबू का रस लगाएं।

Image Source : social

Next : जूते-चप्पल वाशिंग मशीन में भी हो सकते हैं साफ़, जानें कैसे?