हेयर वॉश के बाद बरतें ये सावधानी नहीं तो झाड़ू जैसे हो जाएंगे आपके बाल

हेयर वॉश के बाद बरतें ये सावधानी नहीं तो झाड़ू जैसे हो जाएंगे आपके बाल

Image Source : social

हेयर वॉश के बाद लोग बालों पर तौलिया लपेटते है।यह आपके बालों के लिए नुकसानदायक है। चलिए आपको बताते हैं बालों पर तौलिया लपेटने से क्या नुकसान होता है?

Image Source : social

तौलिया लपेटने से न सिर्फ बाल कमजोर नहीं होते हैं, बल्कि स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

Image Source : social

गीले बालों पर तौलिया लपेटने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक है।

Image Source : social

जो लोग हेयर फॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें गीले बालों पर तौलिया नहीं लपेटनी चाहिए। बालों में टॉवल लपेटने पर आपके कमजोर बाल खींचकर टूट सकते हैं।

Image Source : social

तौलिया लपेटने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं और बालों की शाइनिंग चली जाती है। तौलिया बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे बाल रफ हो जाते हैं।

Image Source : social

नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं।

Image Source : social

Next : Food In Oven: जहर के कम नहीं है, ओवन में गर्म की हुई ये चीजें