

चेहरे पर मुंहासों का निकलना आम बात है।
Image Source : Freepikलेकिन ये खूबसूरती में सेंध लगाने का काम करते हैं।
Image Source : Freepikऐसे में इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए लोग इसे फोड़ देते हैं।
Image Source : Freepikलेकिन शायद आपको मालूम नहीं कि मुंहासों को फोड़ना स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।
Image Source : Freepikमुहांसे को जोर से दबाने से त्वचा के टिशू डैमेज हो जाते हैं, जिससे गहरे गड्ढे या निशान बन सकते हैं जिन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है।
Image Source : Freepikमुंहासे फोड़ने के बाद वहां की त्वचा काली पड़ सकती है, जिसे 'पोस्ट-इंफ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन' कहा जाता है। ये धब्बे हफ्तों या महीनों तक चेहरे पर बने रहते हैं।
Image Source : Freepikमुंहासे फोड़ने से उस जगह पर सूजन बढ़ जाती है और वह हिस्सा और अधिक लाल हो सकता है।
Image Source : Freepikजब आप मुहांसे को फोड़ते हैं, तो उसके अंदर का मवाद और बैक्टीरिया बाहर निकलकर आसपास के रोमछिद्रों में चले जाते हैं, जिससे और मुहांसे निकलने लगते हैं।
Image Source : Freepikमुहांसे को जबरदस्ती दबाने से ब्लड वेसल्स फट सकती हैं, जिससे ब्लीडिंग होती है और काफी तेज दर्द महसूस होता है।
Image Source : FreepikNext : चेहरे पर घी कब लगाना चाहिए?