होली खेलने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

होली खेलने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Image Source : social

अगर आप होली खेलने जा रहे है तो उसका रंग आपका हुलिया न बिगाड़ दे इसलिए होली खेलने से पहले अपने स्किन पर ये चीज़ें लगाएं। ताकि कलर आसानी से छूट जाए.

Image Source : social

अगर आप होली खेलने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगा लें। नारियल तेल आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर होली के रंगों से भी बचाता है।

Image Source : social

सनस्क्रीन लगाने से होली के रंगों से आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी और धूप से भी बचाव होगा। साथ ही स्किन को एक लेयर मिल जाती है, जिससे होली का रंग भी त्वचा तक नहीं पहुंच पाता है।

Image Source : social

एलोवेरा में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपके स्किन की केमिकल युक्त रंगों से रक्षा करते हैं।

Image Source : social

होली खेलने से पहले अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी लगाई जा सकती है। पेट्रोलियम जेली त्वचा पर एक मोटी परत बनाती है।

Image Source : social

अगर आप होली खेलने वाले हैं, तो मॉइश्चराइजर लगाकर बाहर जाएं। इससे स्किन की त्वचा पर लेयर बन जाएगी और होली के रंगों का असर नहीं होगा।

Image Source : social

केमिकल वाले रंगों को अपने चहेरे पर लगाने से बचें। ये रंग आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

Image Source : social

Next : Nita Ambani को वेस्टर्न में देख आप भी कहेंगे so elegant so beautiful! वार्डरोब में करें शामिल