मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कब और कैसे लगाएं?

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कब और कैसे लगाएं?

Image Source : social

मुल्तानी मिट्टी, मिट्टी की तुलना में बहुत महीन बनावट और पानी से भरपूर चीज है।

Image Source : social

यह हाइड्रेटेड एल्यूमीनियम सिलिकेट्स से बना है और मैग्नीशियम क्लोराइड और कैल्शियम बेंटोनाइट से समृद्ध है, जो बेंटोनाइट क्ले के समान काम करता है।

Image Source : social

इसकी प्रकृति ठंडी होती है इसलिए गर्मियों में चेहरे पर इसे लगाना फायदेमंद है।

Image Source : social

मुल्तानी मिट्टी स्किन पोर्स को साफ करता है और फिर चेहरे से गंदगी को डिटॉक्स करता है।

Image Source : social

इसके अलावा ये त्वचा से तेल के कणों को साफ करता है और फिर गंदगी का सफाया करता है।

Image Source : social

ये स्किन में नेचुरल ग्लो को बढ़ाने का काम करता है और चेहरे में ठंडक बढ़ाता है।

Image Source : social

ये फेस पैक टैनिंग को कम करने में मददगार है और स्किन की रंगत को सुधारता है।

Image Source : social

आप मुल्तानी मिट्टी को दही में मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

Image Source : social

ये काम आपको सुबह के समय हफ्ते में 2 बार लगाना है।

Image Source : social

Next : बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो अपने साथ इन चीज़ों को पैक करना न भूलें