घर से मच्छरों को भगाने के ये घरेलू उपाय आप भी करें ट्राय

घर से मच्छरों को भगाने के ये घरेलू उपाय आप भी करें ट्राय

Image Source : social

अगर आपके घर में मच्छर बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं तो आप इन देसी उपायों को अपना सकते हैं। जानते हैं कैसे?

Image Source : social

मच्छर भगाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की गंध मच्छरों को नहीं पसंद होती है इसलिए वे घर से भाग जाते हैं।

Image Source : social

मच्छर भगाने में नीम भी बेहद फायदेमंद है। नीम एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियां लें और उसे जलाएं और पूरे घर में इसका धुंआ दिखाएं।

Image Source : social

नारियल तेल में लौंग और लेमनग्रास की पत्तियों को डालकर पकाएं। इस तेल को शरीर पर लगाएं। इससे आपके आस-पास मच्छर नहीं आएंगे।

Image Source : social

हाथ-मुंह पर तुलसी का रस लगाएं इससे मच्छर नहीं काटते हैं। घर में तुलसी का पौधा लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं।

Image Source : social

लहसुन को निचोड़ कर इसका रस निकाल लें फिर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसको अपने घर में छिड़काव करे इससे मच्छर घर से बाहर भाग जाते हैं।

Image Source : social

Next : जानें पुराने मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा और मीठा कैसे होगा?