

पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी खातों पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : PTIइस सरकारी बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है।
Image Source : Freepikबैंक ऑफ बड़ौदा एफडी खातों पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Freepikये सरकारी बैंक 24 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को अभी 6.50%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% का ब्याज दे रहा है।
Image Source : Freepikबैंक ऑफ बड़ौदा में 24 महीने की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,27,528 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Freepikइसी तरह, वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,29,776 रुपये और अति वरिष्ठ नागरिकों को 2,30,228 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FreepikNext : पोस्ट ऑफिस RD: नए साल से ₹2026 मासिक निवेश पर 60 महीने बाद कितना मिलेगा? यहां जानें पूरा कैलकुलेशन