अगर आप करोड़पति बनने के सपने देख रहे हैं तो इसे पूरा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग कर निवेश शुरू करना होगा।
Image Source : File हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप 1 करोड़ जमा करना चाहते हैं तो आप कहां निवेश करें और कितना पैसा से निवेश शुरू करें।
Image Source : File आपको बता दें कि आप सिर्फ 10,000 रुपये मंथली निवेश कर आसानी से 1 करोड़ से अधिक जमा कर सकते हैं।
Image Source : File यह काम आप SIP के जरिये कर सकते हैं। आप मिड या स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि लंबी अवधि में मिड या स्मॉल कैप में निवेश पर जोखिम भी कम होगा और रिटर्न भी शानदार मिलेगा।
Image Source : File अगर आप 10,000 रुपये मिड या स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में मंथली एसआईपी करेंगे तो 15 साल बाद 1,13,42,949 रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File हालांकि, आपके निवेश पर सालाना 20% रिटर्न मिलना चाहिए जो मुश्किल नहीं है। मिड और स्मॉल कैप फंड में आसानी से इतना रिटर्न लंबी अवधि में मिलता है।
Image Source : File Next : Post Office की 5 साल की TD में लगाएं 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न