

अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं तो सामान एक लिमिट में ही ले जा सकते हैं।
Image Source : PIXABAYडीएमआरसी के मुताबिक, एक बैग जिसमें पर्सनल सामान हो, उसका वजन 25 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे, दिल्ली मेट्रो में बंडल के रूप में सामान ले जाने की इजाजत नहीं है।
Image Source : PIXABAYदिल्ली मेट्रो में ले जाने वाले सामान का आकार 80 cm x 50 cm x 30 cm से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Image Source : ऑफिशियल बेबसाइटAirport Express Line पर दो बैग जिनमें पर्सनल सामान हो, जिनका साइज़ 90 cm x 75 cm x 45 cm से ज्यादा न हो।
Image Source : DMRCAirport Express Line पर दो बैग मिलाकर कुल वजन 32 किलोग्राम से ज्यादा ले जाने की इजाजत है नहीं है।
Image Source : ANI/DMRCNext : Bank of India में 2 साल की FD में ₹1,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे