DELHI METRO में सामान ले जाने की लिमिट क्या है? जान लें Airport Express Line के भी नियम

DELHI METRO में सामान ले जाने की लिमिट क्या है? जान लें Airport Express Line के भी नियम

Image Source : ANI

अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं तो सामान एक लिमिट में ही ले जा सकते हैं।

Image Source : PIXABAY

डीएमआरसी के मुताबिक, एक बैग जिसमें पर्सनल सामान हो, उसका वजन 25 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे, दिल्ली मेट्रो में बंडल के रूप में सामान ले जाने की इजाजत नहीं है।

Image Source : PIXABAY

दिल्ली मेट्रो में ले जाने वाले सामान का आकार 80 cm x 50 cm x 30 cm से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Image Source : ऑफिशियल बेबसाइट

Airport Express Line पर दो बैग जिनमें पर्सनल सामान हो, जिनका साइज़ 90 cm x 75 cm x 45 cm से ज्यादा न हो।

Image Source : DMRC

Airport Express Line पर दो बैग मिलाकर कुल वजन 32 किलोग्राम से ज्यादा ले जाने की इजाजत है नहीं है।

Image Source : ANI/DMRC

Next : Bank of India में 2 साल की FD में ₹1,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे