बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.40 प्रतिशत की है।
Image Source : File अगर आप इस ब्याज दर पर 40 लाख का होम लोन 20 वर्ष के लिए लेते हैं तो 34,460 रुपये की किस्त देनी होगी।
Image Source : File लोन की अवधि के दौरान आपको कुल 42.70 लाख रुपये का ब्याज भरना होगा।
Image Source : File 20 वर्ष में आपको 40 लाख रुपये के मूल और 42.70 लाख रुपये के ब्याज सहित कुल 82.70 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
Image Source : File इस कैलकुलेशन में प्रोसेसिंग फीस में शामिल नहीं किया गया है।
Image Source : File Next : Post office RD में 10,000 रुपये प्रति महीना 3 साल तक जमा करने पर कितना मिलेगा ब्याज?