HDFC Bank फिलहाल 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE यह शुरुआती ब्याज दर उन कस्टमर्स के लिए है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास है।
Image Source : FILE 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर के आधार पर अगर ₹30 लाख होम लोन 10 साल के लिए लिया जाए तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 37,517 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस तरह कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल के इस लोन पर 15,02,084 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर आप चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में आप कुल 45,02,084 रुपये की रकम लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : IPO: वित्त वर्ष 2024 में इन आईपीओ ने कराई बंपर कमाई, दिया 325 प्रतिशत तक का रिटर्न