एसबीआई में होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है।
Image Source : फाइल अगर आप इस ब्याज दर 25 लाख का होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो 24,618 रुपये प्रति माह की ईएमआई देनी होगी।
Image Source : File लोन की अवधि के दौरान आपको कुल 16.31 लाख की ब्याज देनी होगी।
Image Source : file 15 साल के दौरान आपको 25 लाख मूल + 19.31 रुपये ब्याज समेत कुल 44.31 लाख रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : file शुरुआती ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Image Source : file Next : LIC पॉलिसी हो गई बंद तो दोबारा ऐसे शुरू करें