Bank of India से 30 लाख के होम लोन पर 15 साल में कितना देना होगा ब्याज?

Bank of India से 30 लाख के होम लोन पर 15 साल में कितना देना होगा ब्याज?

Image Source : File

बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.30 प्रतिशत है।

Image Source : File

अगर आप इस ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो आपको 29,192 रुपये की किस्त देनी होगी।

Image Source : File

लोन की अवधि के दौन आप कुल 22.54 लाख रुपये का ब्याज देंगे।

Image Source : File

30 लाख रुपये के मूल के साथ 15 वर्ष में आपको 52.54 लाख रुपये चुकाने होंगे।

Image Source : File

शुरुआत ब्याज दर पर होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

Image Source : File

Next : PNB में 300 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?