शेयर बाजार निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। आइए जानते हैं कि मल्टीबैगर स्टॉक की कैसे करें पहचान?
Image Source : File ‘मल्टीबैगर स्टॉक’ किसे कहते हैं? जो स्टॉक कम समय में 100 प्रतिशत या अधिक रिटर्न देता है, उसे मल्टीबैगर कहते हैं।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कैसे करें? आप 26 के फॉर्मूले के जरिये सही मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कर सकते हैं।
Image Source : File जिस कंपनी का स्टॉक सालाना 26% या उससे ज्यादा का सालाना रिटर्न दे रहा है तो वह आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है।
Image Source : File अगर कोई स्टॉक 26% की दर से कंपाउंडिंग रिटर्न दे रहा है तो वह 3 साल के अंदर दोगुना हो जाएगा।
Image Source : File ऐसे शेयर में अगर आप 20 साल तक निवेशित रहेंगे तो 100 गुना रिटर्न मिल जाएगा। 30 साल तक निवेशित रहने पर 1000 गुना रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File एक मल्टीबैगर स्टॉक में मजबूत प्रबंधन, कमाई में लगातार वृद्धि, कर्ज का बोझ कम और बिजनेस मार्जिन बेहतर होना जरूरी है। तभी वह स्टॉक मल्टीबैगर हो सकता है।
Image Source : File Next : करोड़ों की सिर्फ आइसक्रीम! देखते ही करेगा खाने का मन, ये रही तस्वीरें