अगर दुनिया का सारा सोना एक जगह लाया जाये, तो उसे 21 मीटर के घनाकार क्रेट में समाया जा सकता है।
Image Source : file पूरी दुनिया का सोना पिघलाकर उससे 5 माइक्रॉन मोटाई वाला तार बना दें, तो उससे पूरी दुनिया को 1.1 करोड़ से ज्यादा बार लपेटा जा सकता है।
Image Source : file वैश्विक इकॉनमी में मंदी आने, स्टॉक मार्केट में गिरावट, महंगाई के बढ़ने या जब भू-राजनैतिक संकट आता है, तो सोने के भाव बढ़ जाते हैं।
Image Source : file सोने की कुल इन्वेंट्री में 49 फीसदी जूलरी, 20 फीसदी सिक्कों और ईटीएफ, 17 फीसदी सेंट्रल बैंकों के पास तथा 13 फीसदी स्मार्टफोन, माइक्रोचिप्स और मेडिसिन बनाने में उपयोग आता है।
Image Source : file विश्वभर में लगभग 1,87,000 टन सोना निकाला जा चुका है।
Image Source : file सोना 1064 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर पिघलना शुरू कर देता है। यह 2808 डिग्री पर उबलता है।
Image Source : file सोने की माइनिंग काफी जटिल होती है। माइनिंग के दौरान 5 कैरेट का हीरा आसानी से मिल जाए, लेकिन 28 ग्राम सोना मिलना मुश्किल होता है।
Image Source : file Next : SIP Calculator: 3 साल बाद ₹2.28 लाख तक की बाइक कैश में खरीदने के लिए इतने की मंथली एसआईपी से हो जाएगा काम