एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है जिसे एक स्मार्ट तरीका कहा जाता है। हालांकि, इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती है। यह बहुत ज्यादा भी हो सकता है तो कम भी रह सकता है।
Image Source : FILE म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करना काफी आसान है। आप महज 500 महीने से भी इसमें निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, सालाना 15 प्रतिशत औसत रिटर्न (मान लिया) के आधार पर अगर आप आज 5000 रुपये की मंथली एसआईपी तीन साल के लिए कराते हैं तो आखिर में आपको 2,28,397 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस हिसाब से तीन साल में आपकी कुल निवेश रकम 1,80,000 रुपये होगी और इस पर आपको रिटर्न के तौर पर कुल 48,398 रुपये मिलेंगे जो कुल मिलाकर 2,28,397 रुपये बनते हैं।
Image Source : FILE यानी आप तीन साल बाद 2.28 लाख रुपये तक की बाइक सीधे कैश में खरीद सकते हैं। आपको एक रुपये भी लोन या किसी से उधार लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
Image Source : FILE Next : HDFC Bank से ₹30 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो EMI कितनी बनेगी? कितना ब्याज चुकाएंगे आप?