

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में जमा रकम पर अभी 6.7% सालाना (तिमाही चक्रवृद्धि) ब्याज मिल रहा है।
Image Source : freepikअगर आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹2800 मंथली जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको रिटर्न के तौर पर ₹31,826 मिलेगा।
Image Source : pixabayकैलकुलेशन के हिसाब से, पांच साल बाद आपके पास कुल ₹1,99,826 की रकम जमा हो जाएगी।
Image Source : freepikकैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल में आप कुल 1,68,000 जमा करेंगे, जिस पर कुल रिटर्न आपको ₹31,826 मिलेगा।
Image Source : PTIDisclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Image Source : PTINext : DELHI METRO में सामान ले जाने की लिमिट क्या है? जान लें Airport Express Line के भी नियम