Bank of Baroda से ₹44 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने के लिए कितनी मिनिमम सैलरी है जरूरी?

Bank of Baroda से ₹44 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने के लिए कितनी मिनिमम सैलरी है जरूरी?

Image Source : pixabay

किसी भी बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको एक मिनिमम क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। बैंक आपकी उम्र, मंथली इनकम और सिबिल स्कोर आदि की पड़ताल के बाद लोन ऑफर करते हैं।

Image Source : PTI

बैंक ऑफ बड़ौदा फिलहाल 7.45 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर करता है। शुरुआती दर का मतलब है कि यह सबसे सस्ती दर है।

Image Source : bank of baroda X post

कैलकुलेशन के मुताबिक, Bank of Baroda से ₹44 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेना हो तो आपकी मिनिमम मंथली सैलरी ₹81,500 होनी चाहिए।

Image Source : INDIA TV

7.45 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹81,500 मंथली सैलरी के आधार पर आपको मैक्सिमम ₹44,09,346 होम लोन मिल सकता है।

Image Source : PEXELS

15 साल के इस होम लोन पर आपकी मंथली ईएमआई ₹40,750 बनेगी। ध्यान रहे, 800 या इससे ज्यादा के सिबिल स्कोर पर शुरुआती दर पर होम लोन आसानी से मिल जाता है।

Image Source : Freepik

Next : 3A vs 3E: ट्रेन के 'थर्ड AC' और 'थर्ड AC इकोनॉमी' कोच में क्या अंतर है? किसका किराया होता है ज्यादा?