पैसे की तंगी! अपनाएं ये अचूक उपाय और आसानी से करें बड़ी बचत
Image Source : Fileआसमान छूती महंगाई के चलते बहुत सारे लोग पैसे की तंगी का सामना कर रहें है। अगर, आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहें तो हम आपको एक अचूक उपाय बता बता रहें हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से अच्छी बचत कर सकते हैं।
Image Source : File50:30:20 पॉलिसी में बदलाव करें: हमारी मासिक आय के खर्च में तीन चीजें शामिल होती है। पहली आवश्यकताएं, दूसरी इच्छाएं और तीसरी बचत। 50 प्रतिशत अकसर जरूरतों को पूरा करने में खर्च हो जाता है।
Image Source : Fileहम चाहे तो इसमें थोड़ा बदलाव कर या अपनी आवश्यकताओं में कम से कम 10 प्रतिशत तक की कटौती कर इसे 40 प्रतिशत पर ला सकते हैं। 30 प्रतिशत वाले इच्छाओं के खर्च को संतुलित करना।
Image Source : Fileहर व्यक्ति आरामदायक तरीके से जीना चाहता है, कार या बाइक, बड़ा घर, महंगे स्मार्टफोन, घड़ियां आदि खरीदने पर खर्च करना चहता है मगर कई बार यह खर्च उसका बजट बिगाड़ देता है।
Image Source : Fileइसलिए इसको 5-10 प्रतिशत तक कम करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए की इसे 20 प्रतिशत तक स्थिर रखा जाए। 20 प्रतिशत आम तौर पर बचत और निवेश में जाता है।
Image Source : Fileआय का यह वह हिस्सा है जिस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसे 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30-40 प्रतिशत तक करना चाहिए।
Image Source : Fileअगर सही तरीके से इसका समायोजन किया जाए तो यह बचत या निवेश महंगाई के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। औसतन 12-15 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर म्यूचुअल फंड या इक्विटी से जुड़े उत्पादों में निवेश करना चाहिए।
Image Source : FileNext : आज खबरों के दम पर रिलायंस, रेलटेल समेत इन 5 स्टॉक्स में रहेगी हलचल